Jammu Kashmir: Saima Ubaid ने पावर लिफ्टिंग में चुना करियर, बनी पहली महिला | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Saima Ubaid became the first woman from Kashmir to choose a career as a power-lifter, winning a gold medal in a power-lifting competition in Srinagar. Saima Ubaid told that her husband Ubaiz Hafiz who is a power lifter. He trained them and helped them win gold. Saima says that she wanted to set an example for those women. Which could not fulfill their dreams due to social pressure.

श्रीनगर में पावर-लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली, साइमा उबैद कश्मीर की पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने पावर-लिफ्टर के रूप में अपना करियर चुना है। साइमा उबैद ने बताया कि उनके पति उबैज हाफिज जो एक पावर लिफ्टर हैं. उन्होंने उनको प्रशिक्षित किया और गोल्ड जीतने में मदद की. साइमा का कहना है कि वो उन महिलाओं के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहती थी. जो सामाजिक दबाव के चलते अपने सपने पूरे नहीं कर पाईं.

#JammuKashmirnews #goldmedalistSaimaUbaid
Recommended