प्रभारी मंत्री ने दी इस योजना को मंजूरी
  • 3 years ago
हमीरपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में वर्ष 2021,22 की जिला योजना की बैठक में 4 अरब 20 करोड़ 90 लाख के बजट को स्वीकृति दी गई है। बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित दो भूमि संरक्षण अधिकारी का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए।
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना की बैठक बहुत महत्वपूर्ण होती हैजिला योजना के द्वारा प्रस्तावित किए गए विकास कार्यो के अनुसार सरकार द्वारा बजट का आवंटन किया जाता है। जिला योजना के अंतर्गत प्रस्तावित किए जाने वाले विकास कार्यो को पूरी संवेदना के साथ प्रस्तावित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने तथा उनको खेती की नई नई तकनीक के बारे में जानकारी तथा प्रशिक्षण देने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।गन्ना की खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषको को जागरूक किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में पौधरोपण के समय एक लाख कोरोईया के पौधे लगवाए जाए। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में स्थानीय पर्यटन स्थल ,धर्मिक , सांस्कृतिक स्थलों का विकास किया जाए।
बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर भूमि संरक्षण अधिकारी राठ अशोक कुमार यादव एवं भूमि संरक्षण अधिकारी भीमसेन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए । उन्हीने कहा कि यदि स्पष्टीकरण सन्तोषजनक न पाया जाए तो कार्रवाई की जाए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी प्रकार के कार्यो नए प्रोजेक्टो नके सम्बन्ध में अपने सम्बन्धित जनप्रतिनिधि से सुझाव अवश्य लिया जाए। बिना जनप्रतिनिधियों को सूचना किए कोई भी प्रस्ताव मुख्यालय न भेजे जाएं। सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नल से जल पहुंचने की पूरी व्यवस्था की जाए। छात्रवर्त्ति वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्रों का डाटा क्रास चेक कर लिया जाए।
इस मौके पर सदर विधायक युवराज सिंह, विधायका राठ मनीष अनुरागी जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह , सीडीओ केके वैश्य , अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव,चेयरमैन कुलदीप निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Recommended