Mughal Gardens: 13 February से खुलेगा Mughal Garden, Online Booking से होगी एंट्री । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
President Ram Nath Kovind will inaugurate the annual ‘Udyanotsav’ on February 12 – a day ahead of the reopening of Mughal Gardens at the Rashtrapati Bhavan. The garden will be opened to the public for the first time since the outbreak of the COVID-19 pandemic in the country.

राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आम लोगों को लिए खुलने जा रहा है. 13 फरवरी को मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खोला जाएगा. अगर आप मुगल गार्डन की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मुगल गार्डन को वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले 13 फरवरी से 21 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सोमवार को छोड़कर दर्शकों को कोरोना के चलते मुगल गार्डन में आने से पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।

#MughalGarden #Reopening #RashtrapatiBhavan
Recommended