Petrol Diesel Price Hike : Rajya Sabha में सरकार ने बताए कीमत बढ़ने के कारण | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


The continuing rise in the prices of petrol and diesel in the country is not taking its name. Petrol prices have reached the threshold of Rs 100 in many cities of the country. But in Pakistan it costs only 50 rupees. If we talk about diesel, it is sold in Sri Lanka, the cheapest in our neighboring countries. At present, the price of one liter of diesel is Rs 39.07. In such a situation, there is only one question in everyone's mind. When will petrol and diesel be cheaper? And this question also arose in the ongoing Parliament session.

देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये की दहलीज पर पहुंच चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान में इसका दाम 50 रुपये ही है. यदि डीजल की बात करें तो हमारे पड़ोसी देशों में सबसे सस्ता श्रीलंका में ये बिकता है। इस समय वहां एक लीटर डीजल की कीमत 39.07 रुपये है. ऐसे में सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है. आखिर पेट्रोल और डीज़ल सस्ता कब होगा? और ये सवाल जारी संसद सत्र में भी उठा.

#PetrolDieselPriceHike #RajyaSabha #oneindiahindi
Recommended