Uttar Pradesh: Kasganj में पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला,सिपाही की मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A similar incident has occurred in Kanpur's Bikarju village in Kasganj district, where the police had gone to shut down the illegal liquor business, but the miscreants attacked the police team itself, not only the liquor mafia's first one The sub-inspector and the soldier were taken hostage and then both of them disappeared. Later, the policeman met the injured in a field and the corpse's corpse was recovered from another place, while the police killed one of the accused in the encounter.

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कानपुर के बिकरु गांव जैसी ही एक वारदात सामने आई है, जहां पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई थी, लेकिन बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही जानलेवा हमला कर दिया, यही नहीं शराब माफियाओं ने पहले एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधक बना लिया और फिर उन दोनों को गायब कर दिया. बाद में दरोगा घायल हालत में एक खेत से मिले और सिपाही की लाश दूसरी जगह से बरामद हुई.वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में एक आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

#UttarPradesh #Ksaganj

Recommended