कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद को सच्चा दोस्त बताकर राज्यसभा में भावुक हो गए प्रधानमंत्री मोदी
  • 3 years ago
संसद का बजट सत्र जारी है। सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा। आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में छोटा सा भाषण दिया। इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए। दरअसल राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनसे जुड़ा एक पुराना वाक्या याद कर प्रधानमंत्री भावुक हो गए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'गुलाम नबी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था। हमारी बहुत गहरी निकटता रही। एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए. सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया। उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। उस समय प्रणव मुखर्जी जी रक्षा मंत्री थे। मैंने उनसे कहा कि अगर मृतक शरीरों को लाने के लिए सेना का हवाई जहाज मिल जाए तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए, मैं करता हूं व्यवस्था।'
Recommended