अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी
  • 3 years ago
बाँदा में अनुबन्ध और भुगतान सहित चार सूत्री माँगो को लेकर "ईसीसी कान्ट्रेक्टर यूनियन, बुन्देलखण्ड" कर्मचारियों ने 5 फरवरी से मेडिकल सेवाओं एवं पेयजल सम्बन्धी सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण विभागीय कार्य बंद रखने का एलान किया था और 8 फरवरी तक मांगे न पूरी होने पर आज से सम्पूर्ण कार्य बंद करते हुए अनिश्चितकालीन धरने का एलान किया था । पूर्व घोषणा के तहत आज से कर्मचारी संघ मुख्य अभियंता कार्यालय के बहार सम्पूर्ण कार्य बहिस्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया ।

"ईसीसी कान्ट्रेक्टर यूनियन, बुन्देलखण्ड" के कर्मचारियों ने 4 फरवरी को जिलाधिकारी को चार सूत्री ज्ञापन दिया था व कहा था की 5 फरवरी से हम सभी मेडिकल सेवाओं एवं पेयजल सम्बन्धी सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण विभागीय कार्य बंद रहेंगे और यदि 8 फरवरी तक हमारी चार सूत्री माँगे पूरी न हुई तो आज से हम सभी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर कार्य बहिस्कार करेंगे । इसी के तहत आज से यूनियन के कर्मचारी संघ के लोग मुख्य अभियंता विधुत कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं । इनकी माँग है की सं 2018-19 से अभी तक हुए टेन्डरो के सापेछ लम्बित अनुबन्ध उपलब्ध कराये जाये, पूर्व में किये गए कार्यो के बीजकों के सापेछ भुगतान कराया जाये, टेन्डर में प्रदर्शित नियम शर्तों के अतिरिक्त अनुबन्ध में कोई नयी शर्त न जोड़ी जाये तथा कार्य के सापेछ उपयोग में आने वाली सामग्री एक ही बार में भण्डार गृह में उपलब्ध कराई जाये ।
Recommended