देखें: उत्तराखंड के चमोली में सुरंग में फंसे 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

  • 3 years ago
उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट जाने के कारण ऋषिगंगा घाटी में अचानक विकराल बाढ़ आ गई। इससे वहां दो पनबिजली परियोजनाओं में काम कर रहे कम से कम 14लोगों की मौत हो गई और 125 से ज्यादा मजदूर लापता हैं। आइटीबीपी, औली के डिप्टी कमांडेंट एसएस बुटोला ने बताया कि सुरंग में फंसे 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाढ़ आने के समय 13.2 मेगावाट की ऋषिगंगा परियोजना और एनटीपीसी की 480 मेगावाट तपोवन—विष्णुगाड परियोजना में लगभग 176 मजदूर काम कर रहे थे। हालांकि, इन 176 मजदूरों में से कुछ लोग भाग कर बाहर आ गए।

Recommended