Patna: इस Police Station में आरोपियों को पढ़ाया जाता है Gandhi और Ambedkar का संदेश । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
There is also a police station in the flood subdivision of Patna district, where the pleasant atmosphere gives a message to both the victims and the accused to live in a healthy society. We are talking about the Badh NTPC police station of the Patna.

पुलिस थाने में जाने से आम तौर पर आम इंसान डरता है। वो सोचता है कि कभी ऐसा दिन ना आए कि उसे जेल जाना पड़े। लेकिन कोई बड़ी शिकायत हो या मुसीबत तो पुलिस स्टेशन जाना ही पड़ता है। लेकिन वहां जाने की किसी को दिल से इच्छा नहीम होती। अमूमन मजबूरी ना हो तो। लेकिन पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में एक ऐसा थाना भी है, जहां का खुशनुमा वातावरण पीड़ितों और आरोपियों, दोनों को स्वस्थ समाज में जीने का संदेश दे रहा है. हम बात कर रहे हैं बाढ़ के एनटीपीसी थाने की. यहां की दीवारों पर Informative पेंटिंग्स और थाने का स्वस्थ माहौल, पुलिस के पास आने वालों को खौफ से नहीं भरता, बल्कि उन्हें पुलिस के सहयोगी होने का अनुभव देता है.

#Patna # Bihar #WallPaintings #BadhNTPCpoliceStation
Recommended