India-China Standoff: S Jaishankar बोले- सैनिकों के पीछे हटने का मुद्दा बहुत पेचीदा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Foreign Minister S Jaishankar said that the top commanders of the Army of India and China have held nine rounds of talks to withdraw troops in East Ladakh and such talks will continue to be done in future. Jaishankar said in Vijayawada on Saturday that so far there has been no visible impact on the land. He said, 'The issue of withdrawal of troops is very complicated.

एस जयशंकर कहा कि अभी तक चीन के साथ जो भी बातचीत हुई है, उसका जमीन पर असर दिखाई नहीं दे रहा है. विदेश मंत्री ने कहा कि सेना के कमांडर अब तक नौ दौर की वार्ता कर चुके हैं. हमें लगता है कि कुछ प्रगति हुई है, लेकिन इसे समाधान के तौर पर नहीं देखा जा सकता है. दोनों देशों में कई दौर की सैन्य और राजनयिक स्तर की वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.


#Jaishankar #IndiaChinaStandoff #OneindiaHindi
Recommended