Farmer's Protest: चक्काजाम को लेकर संयुक्‍त किसान मोर्चा ने जारी किए दिशानिर्देश | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In protest against the agricultural laws, the United Kisan Morcha has given a call for Chakka Jam, except Delhi, Uttar Pradesh and Uttarakhand, there will be a drive on the highways in the rest of the country, the United Kisan Morcha says that we are not doing a chakjaam in Delhi. We are sitting in a peaceful manner on all the borders, we are being carried out on national and state highways in the entire country except Delhi. According to a release issued by Dr. Darshan Pal of Morcha, some important guidelines have been issued regarding Chakkajam. The public has also been appealed for cooperation in this program.

कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्‍त किसान मोर्चा ने आज चक्का जाम का आह्वान किया है दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर बाकी पूरे देश में राजमार्गों पर चक्काजाम होगा,संयुक्‍त किसान मोर्चा का कहना है कि हम दिल्ली में चक्काजाम नहीं कर रहे हैं. हम सभी बार्डरों पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठ रहे हैं, येचक्काजाम हम दिल्ली के अलावा पूरे देश में राष्ट्रीय और राज्य हाईवे पर किया जा रहा है,. मोर्चा के डॉ. दर्शन पाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चक्‍काजाम के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस कार्यक्रम में जनता से भी सहयोग की अपील की गई है.

#FarmersProtest #FarmersChakkaJaam
Recommended