Farmer Protest : 6 फरवरी को देशभर में चक्काजाम, जानिए किसानों का पूरा प्लान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


The agitation of farmers against agricultural laws has been going on for the last two months. In such a situation, the farmers are going to jam all over the country once again on Saturday. However, like UP-Uttarakhand, there will be no traffic jam in Delhi and NCR. According to Rakesh Tikait, the flywheel jam of this time will be only three hours from 12 noon to 3 pm. During this time people will block roads in their areas and sit on the streets and register protests. After three hours the memorandum will be handed over to the local authorities at the protesting village, block and district levels. And big news of the day.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले करीब दो महीनों से जारी है. ऐसे में शनिवार को एक बार फिर किसान देशभर में चक्का जाम करने जा रहे हैं. हालांकि, यूपी-उत्तराखंड की तरह ही दिल्ली और एनसीआर में भी चक्का जाम नहीं किया जाएगा. राकेश टिकैत के मुताबिक इस बार का चक्का जाम सिर्फ तीन घंटे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक का होगा. इस दौरान लोग अपने-अपने इलाकों में सड़कों को जाम करेंगे और रास्तों पर बैठकर विरोध दर्ज कराएंगे. तीन घंटे के बाद प्रदर्शनकारी गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया जाएगा. और दिनभर की बड़ी खबरें.



#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended