Farmer Protest: देशभर के Highway पर 6 February को होगा chakka jam, जानें प्लान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Protests by farmers on the borders of Delhi against agricultural laws continue today on the 72nd. The Center and the farmers are adamant on their demands. Neither side is willing to back down. Meanwhile, farmer leader Jagtar Singh Bajwa from Ghazipur border said on Friday that all the state and district highways will be jammed on Saturday. In such a situation, there will be a situation of flywheel jam from 12 o'clock to 3 o'clock in other places of the country.

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 72वें दिन भी जारी है। केंद्र और किसान अपनी-अपनी मांगों पर अड़े हुये है। कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसी बीच, गाज़ीपुर बॉर्डर से किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि सभी राज्य और ज़िलों के हाइवे पर शनिवार को चक्का जाम किया जाएगा. ऐसे में देश की अन्य जगहों पर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम की स्थिति रहेगी।

#ChakkaJam #JagtarSinghBajwa #oneindiahindi
Recommended