जगदम्नि आश्रम के लिए शासन से 50 लाख की मंजूरी

  • 3 years ago
जगदम्नि आश्रम के लिए शासन से 50 लाख की मंजूरी
#aasaram ke liye #sasan se #50lakh ki manjoori
कानपुर देहात रसूलाबाद क्षेत्र के जोत गांव में स्थित प्राचीन जगदम्नि आश्रम का बड़ा ही महत्व है। जो कि परशुराम जी का जन्मस्थल भी है। इस आश्रम के उद्धार केेेे लिए निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुंदरलाल पांडेय सुनासी सहित अन्य लोगों के सहयोग से कायाकल्प के लिए प्रयास किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक निर्मला संखवार ने प्रभारी मंत्री महेशचंद्र गुप्ता को अवगत कराया। जिनके द्वारा शासन को धनराशि मंजूरी के लिए प्रस्ताव गया। वहीं शासन ने 47.44 लाख की मंजूरी दी। जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. अर्जिता ओझा के मुताबिक पहली किश्त 23 लाख 72 हजार की धनराशि आ चुकी है। क्षेत्रीय लोग प्रभारी मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक की जमकर सराहना कर रहे हैं।

Recommended