Wasim Jaffer asks BCCI to design compensation package for Ranji players | Oneindia Sports
  • 3 years ago


Former India batsman and domestic cricket stalwart, Wasim Jaffer, believes that it is important for the BCCI to design a compensation package for the cricketers, so that it does not hurt them financially.In the Annual General Meeting in Ahmedabad in December last year, the Board had indicated that it would design a compensation package for players in case the Ranji Trophy or the Vijay Hazare Trophy is not held.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड देश के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करेगा, जबकि बोर्ड ने राज्य संघों को पहले ही सूचित कर दिया है कि मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा। क्रिकेट बिरादरी के कई लोगों का मानना है कि कैलेंडर से रणजी ट्रॉफी को हटाने की वजह से खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।भारत के पूर्व बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर का मानना है कि बीसीसीआइ के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह क्रिकेटरों के लिए मुआवजे का पैकेज तैयार करे, ताकि यह उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान न पहुंचाए।


#WasimJaffer #BCCI #RanjiTrophy
Recommended