Gujarat: Ahmedabad में निकाला Flag march, एकता और भाईचारे की पेश की मिसाल । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
A long strand of saffron, white and green ran through the streets of Ahmedabad as people of different communities celebrated the 72nd Republic Day of India. Organised with a motive of symbolising religious harmony and communal amiability, the flag march was carried out by the people of the district’s Jamalpur area.

भगवा, सफेद और हरे रंग के लंबे तिरंगे को लेकर अहमदाबाद की सड़कों पर निकाला गया ये फ्लेग मार्च। जिसमें हर समुदाय के लोग शामिल हुए। अहमदाबाद में इस तरह से अनेकता में एकता का संदेश देते हुए विभिन्न समुदायों के 150 से ज्यादा लोगों ने भारत का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया। ये फ्लेग मार्च धार्मिक सद्भाव, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिसमें अहमदाबाद के जिले जमालपुर क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस फ्लेग मार्च में शामि होने वाले सभी लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए।

#Gujarat #CommunalHarmony #FlagMarch #RepublicDay
Recommended