IPL 2021 is reportedly going to take place in India and not UAE | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
IPL 2021 is reportedly going to take place in India and not UAE. The Board of Control of Cricket in India (BCCI) is going to host the fourteenth season of IPL in India which is its original home. Last year, the tournament was shifted out of the country due to the pandemic situation in India.The IPL 2021 season is likely to start in April after the completion of the Vijay Hazare Trophy and a One-Day Women’s tournament.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने शनिवार को संकेत दिया है कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही होगा। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के बाद हालात अब बेहतर हो रहे हैं और हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं।उन्होंने कहा, 'हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे । हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं।

#IPL2021 #IPLinIndia #14thSeason

Recommended