Kisan Andolan: Ghazipur Border पर किसानों का जमावड़ा,रातों-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Panchayats have begun in Delhi after the tractor parade violence on Republic Day. The main objective of these panchayats is to give the edge to the movement. Farmers are reaching Delhi once again with full force. At the same time, Delhi Police has also made strict preparations to prevent farmers from entering the state. The Ghazipur border has been converted into a fort. In view of the increasing number of farmers, barricading of 12 layers has been done overnight on the Ghazipur border. In addition, pointed wires have also been installed.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड हिंसा के बाद पंचायतों का दौर शुरू हो गया है. इन पंचायतों का मुख्य उद्देश्य आंदोलन को धार देना है. किसान पूरी मजबूती से एक बार फिर दिल्ली पहुंच रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी किसानों को प्रदेश में घुसने से रोकने के लिए तैयारियां सख्त कर दी है. गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया है. किसानों के बढ़ते संख्या बल को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर रातोरात 12 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही नुकीले तार भी लगाए गए हैं.

#FarmersProtest #KisanAndolan
Recommended