Kisan Andolan : Singhu border और Tikari border पर भिड़ गए Local और Farmer | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
On Friday, there has been a ruckus on the Singhu border of Delhi. Local residents came to protest against the agitating farmers here and in the meantime there was a clash between the two groups. Stoning was also done and the tents of the farmers have been uprooted. During this ruckus, policemen were also targeted. The SHO of Alipur is attacked with a sword by a protestor, who has now been taken into custody. On the other hand, some people have gathered on the Tikari border of Delhi carrying the tricolor flag and are giving the slogan of Bharat Mata ki Jai. These people are shouting slogans to clear the ticking border. And big news of the day.

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक बार फिर बवाल हुआ है. यहां आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ स्थानीय निवासी प्रदर्शन करने आए और इसी बीच दोनों गुटों में संघर्ष हो गया. पत्थरबाजी भी की गई और किसानों के टेंट उखाड़ दिए गए हैं. इस बवाल के दौरान पुलिसवालों को भी निशाना बनाया गया. यहां अलीपुर के SHO पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया है, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी कुछ लोग तिरंगा झंडा लेकर जमा हुए हैं और भारत माता की जय का नारा दे रहे हैं. ये लोग टिकरी बॉर्डर खाली कराने को लेकर नारा लगा रहे हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended