Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब घर से सीधे Train में पहुंचेगा Luggage | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian Railways has taken several important steps so far for the convenience of passengers. Railway is now preparing to get rid of the problem of carrying the burden of luggage for the passengers traveling in the train. According to Western Railway, this service has been started at Ahmedabad railway station first. According to the information given by the railway, this facility has been started under NINFRIS. It can be expected that in the coming days, this service will be provided at all stations of the Indian Railways.

इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक कई अहम कदम उठाए हैं. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे अब सामान के बोझ उठाने की दिक्कत से निजात दिलाने की तैयारी कर रहा है. पश्चिम रेलवे के मुताबिक अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले इस सर्विस की शुरुआत की गई है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक NINFRIS के तहत ये सुविधा शुरू की गई है. उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इंडियन रेलवे के सभी स्टेशनों पर ये सर्विस दी जा सकेगी.

#IndianRailway #IRCTC #Luggage

Recommended