कैसे हनुमान जी ने भीम का घमंड तोडा? | महाभारत (Mahabharat)

  • 3 years ago
भीम, हिन्दू पौराणिक कथा महाभारत के एक अहम पात्र थे, एवं हनुमान जी, हिन्दू पौराणिक कथा रामायण के एक अहम पात्र थे. वैसे इन दोनों कथाओ में युगों का अंतर है, किन्तु महाभारत की कथा में हनुमान जी का भी एक प्रसंग आता है, जिसमे हनुमान जी भीम का महाभारत के युद्ध के लिए मार्गदर्शन करने के लिए और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आते है. हनुमान जी एक वानर थे एवं भीम एक इंसान थे, किन्तु फिर भी भीम और हनुमान दोनों भाई कहे जाते हैं, क्यूकि वे दोनों ही भगवान पवन के पुत्र थे. भीम और हनुमान दोनों ही अत्यंत बलशाली थे, एवं दोनों का शस्त्र गदा था.

Recommended