Sourav Ganguly suffering from Triple Vessel Disease, Know about this disease | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
There is no change to Sourav Ganguly's parameters since his last hospitalization and his vital parameters are stable, Apollo hospital in Kolkata said in a statement after the BCCI president was hospitalised again. The 48-year-old complained of chest pain and was taken to hospital. Ganguly will be admitted under Dr. Aftab Khan and will be kept under observation for now. Stents will be implanted on his arteries by conducting angioplasty procedure only after a 4-member medical board constituted for his treatment feels the need to do so. The news has come weeks after Ganguly underwent coronary angioplasty at the Woodlands hospital after experiencing a sudden blackout and chest pain.

टीम इंडिया के महान कप्तान सौरव गांगुली को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष की तबियत अचानक बिगड़ गयी. और 26 जनवरी की रात से ही सीने में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां गांगुली की जांच के लिए 3 डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. आपको बता दें, इस महीने की शुरुआत में ही गांगुली को पहली बार हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब ये सामने आई थी कि गांगुली के सीने में ‘ट्रिपल वेसल डिजीज’ है. इसके बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई थी. पिछली बार जब गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो डॉक्टरों ने बताया था कि सौरव ‘ट्रिपल वेसल डिजीज’ से पीड़ित हैं. इस बीमारी के कारण उनके हृदय में खून पूरी तरह नहीं पहुंच रहा था और उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया था.

#SouravGanguly #WoodlandsHospital #BCCI
Recommended