Farmer Protest: 26 जनवरी को हुए हुड़दंग के बाद देखें गाजीपुर बॉर्डर से Exclusive Report

  • 3 years ago
कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए बवाल के बाद दिल्ली में कड़ी सुरक्षा है. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज की हैं. इनमें से ईस्टर्न रेंज में 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं, आज भी दिल्ली में कई रास्ते बंद हैं. दिल्ली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के अराजक हो जाने के बाद हुई हिंसा में कम से कम 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.
#TractorParadeOn26Jan #Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #Kisandiwas #BJP #Narendrasinghtomar #farmerstractormarch #tractorParade #JaiGantantra #Republicday2021 #DelhiNews

Recommended