Shakib Al Hasan creates history, becomes first ever cricketer to do so | Oneindia Sports
  • 3 years ago
शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने एक देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट और 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. शाकिब ने यह अनोखा कारनामा बांग्लादेश क्रिकेट की ओर से किया है. शाकिब ने बांग्लादेश में खेलते हुए 300 से ज्यादा विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है. भारत के कपिल देव ने भारत में खेलते हुए 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं और साथ ही 300 से ज्यादा विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं. वहीं बता दें कि शाकिब एक साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर बतौर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं।

Shakib Al Hasan creates history-Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan scripted an unique milestone during the third ODI against West Indies on Monday. The 33-year-old became the first and the only cricketer to score 6,000 runs in international cricket and take 300 wickets in a single country.

#ShakibAlHasan #BanvsWI #Allrounder
Recommended