UP: BJP MP Satyapal Singh बोले- कट्टे लेकर घूमते हैं नौजवान, इसलिए नहीं है रोजगार | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
BJP MP from Baghpat in Uttar Pradesh and former Union Minister Dr. Satyapal Singh has given a strange statement about unemployment. The BJP MP said that there are still kattas ie homegrown guns in the hands of the youth. Those who carry it, and for this reason, industrialists from outside are unable to come to the district. Unemployment will also end and industrialists will start coming on the day when they stop roaming around with indigenous kattas.

उत्तर प्रदेश के बागपत से बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह का बेरोजगारी को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि अभी भी युवाओं के हाथ में कट्टे यानी देसी तमंचे हैं. जो वो लेकर चलते हैं, और इसी कारण बाहर के उद्योगपति जनपद में नहीं आ पाते. जिस दिन देसी कट्टे लेकर घूमना बंद कर देंगे, उस दिन बेरोजगारी भी खत्म हो जाएगी और उद्योगपति आना शुरू होंगे.

#SatyapalSingh #UttarPradeshNews #Unemployment

Recommended