बांध के डूब क्षेत्र में आये गांव के किसानों से वार्ता

  • 3 years ago
महोबा में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खेतों को पानी पहुंचाने के उद्देश्य से अरबों रुपये लागत से तैयार अर्जुन सहायक परियोजना के तहत कबरई बांध बनकर तैयार हो गया है । कबरई बांध उच्चीकरण के बाद जल भराव की समस्या के चलते शासन प्रशासन की पुनर्वासन एवं पुनर्वव्यथापन प्रक्रिया से ग्रामीण संतुष्ट नही दिखाई दे रहे है । नतीजतन पूर्व बीजेपी सांसद,सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता और ग्रामीणों के बीच बातचीत का दौर जारी है ।

महोबा के विरमा भवन में जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच जारी बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा पुनर्वासन और पुनरवस्थापन में दी जाने वाली मुआवजा राशि से ग्रामीण खुश नही है । कबरई क्षेत्र के झिरसहेवा गांव में स्थित भवनों ,कुओं की नाप जोख की गयी है । मगर पर्याप्त मुआवजा नही मिल रहा है । ग्रामीण जिला प्रशासन की तमाम विसंगतियों को लेकर डूब क्षेत्र में आने वाले मकानों को हस्तांतरित नही कर रहे है । जिसके चलते शासन प्रशासन के द्वारा खेतों को पानी पहुंचाने वाली योजना पूरी नही हो पा रही है । फिलहाल ग्रामीण, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता एक बेहतर नतीजों पर पहुंचने की उम्मीद है । पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत का कहना है कि किसानो की मांगों पर गहन विचार चल रहा है नियमानुसार उनकी सभी मांगो को पूरा किया जायेगा।

Recommended