Farmers Protest : 26 January की ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान नेता ने की खास अपील | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Farmers' anger against the agricultural laws of the Center is not being named. Farmers are adamant about repealing the new laws, farmers have warned to take out a tractor rally on Republic Day i.e. 26 January. In this connection, a meeting of farmers and police was held on the Singhu border today, in the meeting, IG from Haryana and ADG level officers from Meerut arrived. Meanwhile, a farmer leaders have appealed to the farmers participating in the tractor parade to maintain discipline.

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का रोष कम होने का नाम नहीं ले रहा है. किसान नए कानूनों को रद्द करने बात पर अड़े हुए हैं, किसानों ने गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की चेतावनी दी है. इसी सिलसिले में सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिस की आज बैठक हुई, बैठक में हरियाणा से आईजी और मेरठ से एडीजी स्तर के अधिकारी पहुंचे. इस बीच, एक किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड में भाग लेने वाले किसानों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है.

#FarmersProtest #SinghuBorder
Recommended