Reliance Jio का Logo लगाकर बेच रहा था आटा, Police ने 4 को किया Arrest | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Surat Police in Gujarat has arrested four people for misusing the trademark of Reliance Jio. The accused used the illegal trademark Jio to sell wheat flour. The police made the arrests from Surat city on the basis of a complaint received on Wednesday. An FIR has been lodged against the Radhakrishna Trading Company for selling wheat flour using the Jio brand name and its logo at Sachin Police Station in Surat.

गुजरात में सूरत पुलिस ने रिलायंस जियो के ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जियो ट्रेडमार्क का गैरकानूनी इस्तेमाल, गेहूं का आटा बेचने के लिए करते थे। पुलिस ने बुधवार को मिली एक शिकायत के आधार पर सूरत शहर से यह गिरफ्तारियां की। सूरत के सचिन पुलिस स्टेशन में जियो ब्रांड नाम और उसके लोगो का उपयोग करके गेहूं का आटा बेचने के मामले में राधाकृष्ण ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

#SuratPolice #JioLogo #WheatFlour
Recommended