CWC Meeting Big decision: Farmer, Corona, WhatsApp Chat लीक को लेकर ये प्रस्ताव पास | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Several important proposals have been passed in the Congress Working Committee meeting on Friday. The Congress Working Committee has passed a resolution in support of the farmers and appealed to the government to accept their demands. The Congress Committee has thanked the scientists and doctors for preparing the Corona vaccine and appealed to the people to get the vaccine. Along with this, the Congress Working Committee has passed a resolution demanding a joint parliamentary committee inquiry in the WhatsApp chat leak case of Republic TV owner Arnab Goswami. A decision has also been taken to hold the election of Congress President.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शुक्रवार कई अहम प्रस्तास पास किए गए हैं। काग्रेस वर्किंग कमेटी ने किसानों के समर्थन में प्रस्ताव पास कर सरकार से उनकी मांगों को मानने की अपील की है. कोरोना वैक्सीन तैयार करने को लेकर कांग्रेस कमेटी ने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है और लोगों से अपील की है कि वो टीका लगवाएं. इसके साथ-साथ रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्नब गोस्वामी के व्हाट्सऐप चैट लीक मामले में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने प्रस्ताव पास करते हुए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी जांच की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कराने को लेकर भी फैसला लिया गया है.

#CWCMeeting #SoniaGandhi #oneindiahindi
Recommended