अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • 3 years ago
शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर अकबरपुर सुन्हेटी से 01 अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक द्वारा एक महिला पर तमंचा लगाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा वायरल फोटो का संज्ञान लेकर सभी थानों से उस संबंध में जानकारी कर कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया था । जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Recommended