West Bengal Election 2021: EC पहुंचे TMC नेता फरहाद हाकिम, BJP पर लगाया ये आरोप | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Political agitation is constantly increasing for the assembly elections to be held in West Bengal. Meanwhile, the Trinamool Congress has said that BJP is sending BSF to villages in the border areas of West Bengal. BSF jawans are going to villages and threatening people to vote for BJP. Farhad Hakim, West Bengal's Minister for Urban Development and the Mayor of Kolkata, said this after meeting Election Commission officials.

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में बीजेपी बीएसएफ को भेज रही है। बीएसएफ के जवान गांवों में जाकर लोगों को बीजेपी को वोट देने के लिए धमका रहे हैं। पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मामलों के मंत्री और कोलकाता के महापौर फरहाद हाकिम ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद ये बात कही है।

#WestBengalElection2021 #TMC #EC
Recommended