वेब सीरीज तांडव के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में आक्रोश
  • 3 years ago
वेब सीरीज तांडव के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में आक्रोश
#Webseries #tandav ko lekar #logo me #Aacrosh
ललितपुर। हाल ही में अमेजॉन पर प्रसारित होने बाले वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी देवता का अपमान करने पर हिंदू संगठनों में काफी उबाल देखा जा रहा है और इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का का गुस्सा वेब सीरीज निर्माता-निर्देशक एवं कलाकारों के खिलाफ फूटा तो वह सड़कों पर उतर आए। और इसी आक्रोश के चलते भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अमेजॉन प्राइम पर प्रसारित तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं के ऊपर की गई टिप्पणी के विरोध में शहर के बीचो-बीच घंटाघर पर निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर और अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका । इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की एवं हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर अपमान करने वालों को हिदायत दी कि हमारे आराध्य देवता का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है पर यदि किसी ने इस प्रकार की फिर कोशिश की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके पर नगर मंत्री ललितपुर हर्षित त्रिपाठी ने बताया हमारे आराध्य देव पर टिप्पणी कर या हिंदू देवी देवताओं को मजाक बनाकर केवल सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। वेब सीरीज पहले ही एपिसोड में भगवान श्री राम और भोलेनाथ पर जो मजाक बनाया गया है उसे सीरीज से हटाना चाहिए अन्यथा पूरी सीरीज बैन कर देना चाहिए।
Recommended