US President पद संभालने के बाद कैसा रहा Joe Biden और Kamala Harris का पहला दिन | President Joe Biden
US President Inauguration:जो बाइडेन (Joe Biden) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. बुधवार को उन्होंने भारतीय समयानुसार रात 10:18 बजे कैपिटल हिल के सामने शपथ ग्रहण की. उनके साथ कमला हैरिस (Kamala Harris) ने भी उप राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ली. इसके बाद बाइडेन ने राष्ट्रपति (President) के रूप में अपना पहला भाषण दिया. पोडियम पर भाषण देने पहुंचे बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र मजबूत हुआ है. ‘यह अमेरिका और लोकतंत्र का दिन’, पढ़ें राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन का पहला भाषण। शपथ ग्रहण के बाद बाइडेन और कमला अपने आधिकारिक निवास में प्रवेश कर गए।
#JoeBiden #KamalaHarris #WhiteHouse
#JoeBiden #KamalaHarris #WhiteHouse
Category
🗞
News