तांडव वेब सीरीज ॉको लेकर हिंदू रक्षा सेना का हंगामा, बैन की मांग
  • 3 years ago
शामली में राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर हंगामा प्रदर्शन करते हुए तांडव वेब सीरीज को बैन करते हुए और निर्देशक व कलाकारों पर कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा।दरअसल आपको बता दें कि मंगलवार को शामली के शिव चौक पर हिंदू रक्षा सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित संगठन के प्रदेश मंत्री कुलदीप गौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हंगामा प्रदर्शन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा इस दौरान ज्ञापन में संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि तांडव वेब सीरीज फिल्म के प्रथम एपिसोड में कई जगहों पर संप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद हैं। महिलाओं का अपमान करने जैसे कई सीन भी दर्शाए गए हैं इस सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि एपिसोड के 17 मिनट में देवी देवताओं को बोलते हुए दिखाया गया है। जो एक दम से बिल्कुल गलत है.. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।
Recommended