Guru Gobind Singh Jayanti 2021: गुरु गोबिंद सिंह जयंती के दिन प्रकाश पर्व क्यों मनाया जाता है
  • 3 years ago
Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Date: Guru Gobind Singh Jayanti commemorates the birth anniversary of Guru Gobind Singh Ji Maharaj, the 10th guru of the Sikhs. He was born in Patna, and through his life set an example for others by always standing up for righteousness and equality. As per the Gregorian calendar, Guru Gobind Singh’s Jayanti falls in December or January every year. However, the annual celebrations of the Guru’s birth anniversary take place in accordance with Nanakshahi calendar. This year, it falls on January 20. Devotees, on this day, come together and offer prayers. Some even join the large processions which are organised. They sing devotional songs and share food with adults and children. On their way, they stop at gurudwaras, their places of worship, and offer special prayers.

गुरु गोविंद सिंह जी को एक महान स्वतंत्रता सेनानी और कवि भी माना जाता है। इनके त्याग और वीरता की आजतक मिसाल दी जाती है। उनकी सबसे बड़ी विशेषता उनकी बहादुरी थी। गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती इस साल 20 जनवरी को है। इस दिन को सिख समुदाय गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के रुप में मनाता है। इस दिन गुरुद्वारों को सजाया जाता है। अरदास, भजन, कीर्तन के साथ लोग माथा टेकते हैं। गुरु गोविंद सिंह जी के लिए यह शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, सवा लाख से एक लड़ांऊ? उनके अनुसार शक्ति और वीरता के संदर्भ में उनका एक सिख सवा लाख लोगों के बराबर है। गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे। इनका जन्म माता गुजरी जी तथा पिता श्री तेगबहादुर जी के घर हुआ था। उस समय गुरु तेगबहादुर जी बंगाल में थे। उन्हीं के वचनानुसार बालक का नाम गोविंद राय रखा गया और सन् 1699 को बैसाखी वाले दिन गुरुजी पंज प्यारों से अमृत छककर गोविंद राय से गुरु गोविंद सिंह जी बन गए।

#GuruGobindSinghJayanti2021
Recommended