Team India beats Australia by 3 wickets in Gabba to Win Border-Gavaskar Trophy| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
अजिंक्‍य रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है. भारत ने चौथे और आखिरी टेस्‍ट में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 3 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी बार ऑस्‍ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी पर कब्‍जा कर लिया. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा रहे. जिन्होंने शुरूआती समय में न सिर्फ रन बनाए. बल्कि विकेट को भी बचाकर रखा और जरुरी साझेदारी निभाई. इसके बाद ऋषभ पंत की शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर भारत ने चौथा टेस्‍ट जीता. गिल ने 91, पुजारा ने 56 रन और पंत ने नाबाद 89 रन बनाए. आपको बता दें, मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 336 रन ही बना पाई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में मेजबान पर लगाम कस के रखा और 294 रन पर ऑल आउट कर दिया.

The fortress has been breached. It took 32 years and two months, but the unthinkable has been achieved as an injury-ravaged young Indian team beat Australia by three wickets against all odds in the final Test of the series at The Gabba on Tuesday (January 19) to take the series 2-1. Rishabh Pant will be forgiven for all the mistakes he has made through the series with wicket-keeping gloves as each of the 89 runs that he scored in the final hour was worth its weight in gold. It was only poetic justice that he hit a boundary to win India a thriller.

#INDvsAUS #TeamIndia #Gabba
Recommended