Sushant Case: Bombay High Court ने Media Trial पर जतायी नाराजगी, कही ये बात । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Bombay High Court Monday said a media trial during the investigation of any case violates program code under the Cable TV Network Regulation Act and does have an impact on the probe. The court ordered that the Press Council of India (PCI) guidelines will apply to electronic media along with print media till the time electronic media frame their own guidelines.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 7 महीने से ज्यादा का समय हो गया, उनकी मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच मीडिया ने भी सुशांत केस को बरीकी से कवर किया और कई चैनल्स ने नए-नए खुलासे भी किए। मामले में कुछ पूर्व पुलिस अधिकारियों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में सुशांत केस के मीडिया ट्रायल को रोकने के लिए एक याचिका दायर की थी। अब शांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

#SushantSinghRajput #ssrcase #BombayHighCourt
Recommended