Weather Update: 22 January तक जारी रहेगा Cold Wave का प्रकोप, यंहा होगी बारिश | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The entire North India including Delhi is in the grip of severe cold at this time, fog and icy winds have made people live, while according to the latest update of the Indian Meteorological Department, people are not going to get relief from the cold at the moment, in fact IMD According to senior scientist RK Gennami, cold wave will continue in north India till January 22

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं, कोहरे और बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग का ताजा अपडेट मुताबिक लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, दरअसल IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी के मुताबिक उत्तर भारत में 22 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में घना कोहरा देखने को मिलेगा, सर्दी में इजाफा होगा क्योंकि पारे में जबरदस्त गिरावट की आशंका है , हालांकि दिन के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है।

#WeatherUpdate #ColdWave #Rain
Recommended