Coronavirus Update India: CSIR सर्वे में दावा, इन लोगों को संक्रमण का खतरा कम | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Even though the decreasing figures of corona virus have started giving relief to people, research is still going on regarding the virus. A survey by the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) claimed that smokers and those who eat vegetarian food have a lower risk of corona infection. A survey conducted in 40 CSIR institutes has found that seropositivity is found to be lower in smokers and vegetarians, which reduces the risk of getting infected with the virus.

कोरोना वायरस के कम होते आंकड़े भले ही लोगों को राहत देने लगे हो लेकिन वायरस को लेकर अभी भी रिसर्च जारी है. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के एक सर्वे में दावा किया गया है कि स्मोकिंग करने वाले और शाकाहारी भोजन करने वालों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है. CSIR के 40 संस्थानों में किए गए सर्वे में पाया गया है कि स्मोकिंग कम करने वालों और शाकाहारियों में सीरोपॉजिटिविटी कम पाई जाती है, जिसके कारण वायरस से संक्रमित होने का रिस्क कम हो जाता है.

#Coronavirus #CSIR
Recommended