Bhopal के 3 थाना क्षेत्रों में लगा Curfew, 11 थाना क्षेत्रों में Section-144, जानिए | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In view of the commencement of construction work by a community in Madhya Pradesh capital Bhopal, the district administration imposed curfew today in three police station areas of the city as a precautionary measure, while section 144 has been imposed in 11 police station areas. Additional Collector of Bhopal, Dilip Kumar Yadav said, curfew has been imposed in Hanumanganj, Tilajmalpura and Gautam Nagar areas of the old Bhopal city police station to maintain peace.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक समुदाय विशेष द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ऐहतियातन शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में आज कर्फ्यू लगा दिया, जबकि 11 पुलिस थाना इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। भोपाल के अपर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया, शांति बनाए रखने के लिए पुराने भोपाल शहर के थाना हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा और गौतम नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।

#Bhopal #Curfew #Section-144
Recommended