शामली में शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन

  • 3 years ago
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन के बाद संपूर्ण देश के साथ जनपद शामली में भी कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया। जिसमें आज करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेट किया जाएगा जनपद शामली में तीन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां पर रजिस्ट्रेशन होने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। जनपद शामली में तीनों केंद्रों पर पुलिस फोर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि सभी की तैनाती कर दी गई है ताकि सही तरीके से कोविड-19 के टीका लगाया जा सके। साथ ही कोविड-19 का टीका लगने वाले शामली के पहले स्वास्थ्य कर्मी ओमपाल ने बताया कि उनको टीका लगने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई और ना ही किसी प्रकार का कोई दर्द महसूस हुआ। जो दवाई बनाई गई है वह बिल्कुल ठीक है और वह लोगों से आगे अपील भी करेंगे कि सभी लोग कोविड-19 का टीका जरूर लगवाए।

Recommended