रूपेश कुमार हत्याकांड: CM नीतीश बोले, किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे हत्यारे

  • 3 years ago
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या के बाद बिहार पुलिस कटघरे में है। इसके साथ-साथ नीतीश कुमार के सुशासन पर भी सवाल उठ रहे है। विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर इस मामले को लेकर हमलावर है। हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हो सका है। इन सब के बीच आज नीतीश कुमार ने रूपेश कुमार की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि रुपेश के हत्यारे किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। 12 जनवरी की शाम, पटना में इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने बिहार की कानून व्यवस्था को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया।

Recommended