ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे जयारोग्य अस्पताल, टीका लगवाने के बाद जमकर नाचे डॉक्टर
  • 3 years ago
ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर है। इस बार सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर है। सिंधिया आज जयारोग्य अस्पताल पहुंचे। जयारोग्य अस्पताल में उन्होंने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर सिंधिया ने टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना महामारी से निपटने पर तारीफ की। उन्होंने टीकाकरण अभियान को कोरोना पर जीत का आगाज बताया। सिंधिया ने टीकाकरण अभियान की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि आज विज्ञान और स्वास्थ्य की जीत हुई है आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है। ग्वालियर में पहला वैक्सीन सफाई कर्मचारी रघुवीर, दूसरा डीन एसएन आयंगर और तीसरा जेएएच अधीक्षक आरएस धाकड़ को लगाया गया है। यहां अस्पताल को सजाया गया था। स्वास्थ्य कार्यकर्ता समय पर पहुंच गए थे। सुबह करीब 11:30 बजे टीका लगवाने के बाद डॉक्टर ढोल की धुन पर जमकर नाचे। सफाई कर्मचारी ने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे पहला टीका लगा है।
Recommended