Corona Vaccination: Bhopal के Haridev को लगेगा पहला Vaccine, PM Modi करेंगे बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India's COVID-19 vaccination drive— "the world's largest inoculation programme" — is scheduled to begin from 16 January, the Centre said on Saturday. The decision was taken in a high-level meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi on a day that the number of people infected by the new virus strain rose to 90 in the country.

आइये आपको मिलवाते हैं उस शख्स से जिन्हें सबसे पहले टीका दिया जाएगा. इनसे मिलिए! ये हैं भोपाल के हरिदेव. कोरोना का पहला टीका इन्हें ही लगेगा, जिसके लिए इन्होंने परिवार को मना लिया है. हरिदेव फिलहाल जेपी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी हैं. इनका कहना है कि सबसे पहले टीका लगवाने की उन्हें खुशी है. बता दें कि आज टीकाकरण शुरू होने के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी टीका लगवाने वाले लोगों से बात भी करेंगे.

#CoronavirusVaccination #Haridev #OneindiaHindi
Recommended