रोडवेज चालक ने मामूली बात पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़कर खींचा और भिड़ा
  • 3 years ago
यूपी के कन्नौज में बस स्टैंड के बाहर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बस चालक ने अभद्रता कर दी. जिसके बाद दोनों में गुत्थम गुत्था हो गया। मौके पर मौजूद लोगों और होमगार्डों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग हटाया. मामले का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी से रोडवेज चालक द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी और एआरएम ने भी विभागीय कार्रवाई की बात कही है .

कन्नौज जिले के सरायमीरा बस स्टैंड के बाहर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रोडवेज बस को हटवाना महंगा पड़ गया. गुरूवार को ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह होमगार्डों के साथ सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड के बाहर ड्यूटी कर रहे थे. तभी कन्नौज डिपो की रोडवेज बस स्टैंड के बाहर गाड़ी खड़ी कर सवारियां भरने लगा. इससे जीटी रोड पर जाम लग गया. जाम लगता देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजवीर रोडवेज बस ड्राइवर से गाड़ी हटाने की बात कहने लगे. गाड़ी हटाने की बात कहने से नाराज ड्राइवर ने हेड कॉन्स्टेबल के साथ अभद्रता शुरू कर दी. विवाद बढ़ने पर ड्राइवर ने साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मी को कॉलर से पकड़कर खींचतान शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों में गुत्थम गुत्था हो गया। गुत्थम गुत्था होता देख वहां मौजूद लोगों और होमगार्डों ने बीच बचाव किया. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ ने मामले को शांत कराया. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिसकर्मी से अभद्रता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी से रोडवेज चालक द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी और एआरएम ने भी विभागीय कार्रवाई की बात कही है
Recommended