CBI ने बैंक फ्रॉड केस में अपने हेडक्वार्टर में ली तलाशी,2 DSP समेत कई अफसर रडार पर | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Central Bureau of Investigation (CBI) team on Thursday conducted a search operation in its own headquarters in New Delhi. In fact, CBI suspects some of its officers to take bribe, including two DSPs, CBI suspects that these officers have taken bribe from the bank fraud accused. Since Thursday morning, CBI has raided many places including Delhi, Ghaziabad.

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि की सीबीआई की टीम ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अपने ही मुख्यालय में तलाशी अभियान चलाया. दरअसल सीबीआई को अपने कुछ अधिकारियों पर रिश्वत लेने का शक हैं इनमें दो डीएसपी भी शामिल हैं, सीबीआई को शक है कि इन अधिकारियों ने बैंक फ्रॉड के आरोपी से रिश्वत ली है।. गुरुवार सुबह से सीबीआई दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है.

#CBI #Ghaziabad
Recommended