Corona Vaccine Infertility myths : अफवाहों पर Dr Harsh Vardhan ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
There are just a few hours left in the conch shell of the decisive war against Corona. Corona vaccination campaign is scheduled to start across the country from January 16, but before that there are many doubts and confusion about the vaccine. Rumors like women and men being impotent with the vaccine are being spread. Efforts are also being made by the government to dispel such rumors. Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan has tried to clear up the confusion related to the vaccine.

कोरोना के खिलाफ निर्णायक युद्ध के शंखनाद में बस कुछ घंटे बाकी हैं. 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू होना है, लेकिन इससे पहले वैक्सीन को लेकर कई तरह की आशंकाएं और भ्रम पैदा हो रहे हैं। वैक्सीन से महिला और पुरुषों के नपुंसक होने जैसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. सरकार की ओर से इस तरह की अफवाहों को दूर करने की कोशिश भी की जा रही है . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन से जुड़े भ्रमों को दूर करने की कोशिश की है.
Recommended