Puneet Bisht created a new world record after smashing 17 sixes in a T20 Match | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Puneet Bisht smashed an unbeaten 146 off 51 balls to carry Meghalaya to a massive 130-run win over Mizoram. Put in, Meghalaya were 28 for 2 before Bisht collaborated with Yogesh Tiwari to score 120 for the third wicket in the next 10.4 overs. There was a late wobble after Tiwari was dismissed but Bisht carried on to score his century off 41 balls.

मेघालय के विकेटकीपर और कप्तान पुनीत बिष्ट ने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए एक नया विश्व कीर्तिमान बना दिया। उन्होंने मिजोरम के खिलाफ मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 51 गेंदों में 146 रनों की नाबाद पारी खेली।बिष्ट ने अपनी आतिशी पारी के दौरान छह चौके और 17 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने सिर्फ छक्कों की मदद से ही 102 रन बनाए। यही नहीं अगर बाउंड्री की बात करें तो पुनीत ने 146 रनों की पारी में 126 रन सिर्फ चौके-छक्के से ही बनाए। उन्होंने यह रन 286 की स्ट्राइक रेट से बनाए। बिष्ट की इस पारी की बदौलत मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

#PuneetBisht #SyedMushtaqAliTrophy2021 #Meghalaya

Recommended