बर्ड फ्लू के खतरे के बीच गुजरात में 100 मुर्गियां, 10-10 कबूतर-टिटहरी और मोर मृत मिले

  • 3 years ago
पोरंबदर। गुजरात के पोरबंदर शहर में 100 मुर्गियां, 10 कबूतर, 10 टिटहरी और 8 मोर मृत पाए गए हैं। इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच पिछले चौबीस घंटों में हुई। अलग-अलग तरह के पक्षियों की अकाल मौत से संबंधित विभागों में खलबली मच गई है। इनकी जान आखिर कैसे गई, यह पता लगाने के लिए नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजे गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि, इनकी जान बर्ड-फ्लू से गई।

Recommended