IIM प्रोफेसर के सर्वे में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी देश में अव्वल
  • 3 years ago
इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान -IIM  इंदौर के प्रोफेसर शुभोमय डे और पीएमआईआर के डॉ. दीपक जारौलिया ने देश के सांसदों का कोविड के दौरान लीडरशिप पर सर्वे किया है। जिसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी प्रथम स्थान पर रहे हैं। इस सर्वे के बारे में आईआईएम के प्रोफेसर शुभोमय डे ने कहा कि कोरोना के कठिन वक्त में हमने जनप्रतिनिधियों की नेतृत्व क्षमता का अध्ययन किया है। इस सर्वे में दूरदर्शिता, निर्णय क्षमता, प्रतिबद्धता, साहस, सहानुभूति, इंटेलीजेंस जैसे महत्वपूर्ण नेतृत्व गुणों का अध्ययन किया गया। यह सर्वे देश के 24 राज्यों के 105 सांसदों के बीच किया गया है। इस दौरान प्री लॉकडाउन एक्टिविटी, मीटिंग्स की संख्या, लोकसभा क्षेत्र में की गई पहल, सामाजिक कामों में योगदान, जागरूकता बढ़ाने और केंद्र सरकार के साथ समन्वय करने जैसे महत्वपूर्ण मापदंड थे।
Recommended